एसएसजे परिसर में रविवार और सोमवार को मतदान के कारण अवकाश रहने से दो दिन तक प्रवेश प्रक्रिया ठप रही। अब मंगलवार को एक बार फिर से परिसर में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रों में दाखिले को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 656 छात्र-छात्राएं विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले चुके हैं। इनमें बीए में सबसे अधिक 374 छात्रों ने दाखिला लिया है। इसके अलावा बीएससी गणित वर्ग में 65, बीएससी जीवविज्ञान में 66, बीसीए में 50, बीएफए में 27, बीकॉम में 55 और बीबीए में 19 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रवेश प्रक्रिया के लिए परिसर पहुंचे।
