अल्मोड़ा: उद्देश्वर महादेव मंदिर दन्या में परम पूज्यनीय संत राधा महारानी के कृपा पात्र सदगुरु देव कन्हैया बाबा महाराज के आदेशानुसार व राधा महारानी की अतिशय करुणामयी कृपा से बुधवार 07 जून 2023 से 13 जून 2023 तक दोपहर 01 बजे से साय: 04 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। कथा व्यास वात्सल्य मूर्ति भुवन चंद्र जोशी रहेंगे। मंदिर समिति ने सभी हरिभक्त प्रेमियों से विनम्र निवेदन किया है कि वह स्वयं व परिवार सहित इस भगवदीय कार्यक्रम में पहुंचकर श्री भगवान जी की कृपा प्राप्त करें।