अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम में पावन श्रावणी मेला चल रहा है, आज पावन श्रावण मास का प्रथम सोमवार है। जिसमें विभिन्न प्रदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे है। मेले को सकुशल शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने व मेले के दौरान किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनायें घटित न हो इस हेतु अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सभी दृष्टिकोण से तैयारियाँ की गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने श्रद्धालुओं को जागेश्वर धाम दर्शन एवं पूजा अर्चना में कोई समस्या का सामना न करना पड़े इस हेतु सभी मुख्य-मुख्य स्थानों पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गयी है। पुलिस बल द्वारा कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराये जा रहे है। थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा मेले में दुकान लगाने आये सभी व्यापारियों व फड़-फेरी वालो का सत्यापन किया गया है। सभी को जागेश्वर धाम की गरिमा बनाये रखते हुए दुकान संचालन कि सख्त हिदायत दी गयी है। मेला क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्थापन हेतु आरतोला पार्किग स्थल से जागेश्वर धाम तक सटल सेवा संचालित की गयी है।