एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए सख्त निर्देशों के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त हरीश सिंह पुत्र कुंदन सिंह ( निवासी कुमालेश्वर,देघाट) को उसके गाँव में स्थित परचून की दुकान में शराब बेचते हुए पाया गया, साथ ही उसके कब्जे से 02 पूरी व 01 आधी बोतल मैकडॉवल्स व्हिस्की और 08 बोतल Queens Hi speed Drygin अंग्रेज़ी शराब दिल्ली मार्का की व अन्य सामान बरामद कर गिरफ्तार करते हुए, थाना देघाट में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
