अल्मोड़ा जिले में जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में दिनों दिन गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार की चहल कदमी से लोगों में दहशत है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अंधेरा होते ही घरों में रहने को मजबूर हैं। वहीं नगर के होली-डे-होम के पास रिहायशी इलाकों में गुलदार की चहलकदमी से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। यहां से गुजर रहे राहगीरों ने गुलदार की धमक अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। मोबाइल में कैद गुलदार बखौफ चहल कदमी करते हुए दिख रहा है। गुलदार के खौफ से स्थानीय लोगों में भय है। लोग अंधेरा होते ही खुद को घरों में कैद करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने वन विभाग से प्रभावित क्षेत्रों में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। लोगों का कहना है कि आए दिन गुलदार नगर के विभिन्न मोहल्लों और आबादी वाले इलाकों में दिखाई दे रहा है। इससे हर किसी के लिए खतरा पैदा हो रहा है। गुलदारों की सक्रियता को देखते को वन विभाग को उचित करने की जरूरत है।