अल्मोड़ा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कर्नाटक खोला में हुई प्रेसवार्ता में कहा कि विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। सरकार स्वास्थ्य और सड़क के नाम पर जनता के साथ लगातार छल कर रही है। उन्होंने कहां अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज को सफेद हाथी करार दिया। मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ चिकित्सक तक नहीं है। जिसकी वजह से मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। आज नगर के रानीधारा, धार की तुनी, एनटीडी, गैस गोदाम लिंक रोड जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बदहाली का सामना कर रही हैंं। इनसे सफर करने में लोगो के कमर दर्द करने लगती है। संबंधित विभाग ने बदहाल पड़ी सड़कों में तीन दिन पहले घटिया डामरीकरण के टल्ले लगाकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा, सड़कों की स्थिति ठीक नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।