कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 की मतगणना से पूर्व अवशेष मतपत्रों की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 24 और 28 जुलाई को मतदान संपन्न हो चुका है, जबकि 31 जुलाई को मतगणना होनी है। चुनाव आयोग प्रत्येक चुनाव में मतदाताओं की संख्या से अधिक मतपत्र छपवाता है, ताकि किसी भी स्थिति में कमी न रहे। ऐसे में जो मतपत्र पोलिंग पार्टियों को नहीं दिए गए और वर्तमान में ब्लॉक के रिटर्निंग ऑफिसरों व जिला निर्वाचन अधिकारी के पास सुरक्षित हैं, उनकी गणना कर उन्हें सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में डबल लॉक में बंद किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि इन अवशेष मतपत्रों का एक विस्तृत लेखा-जोखा तैयार कर उसकी प्रत्येक राजनीतिक दल को प्रतिलिपि उपलब्ध कराई जाए, जिसमें यह स्पष्ट हो कि कुल कितने मतपत्र छापे गए, कितने पोलिंग पार्टियों को दिए गए, और कितने मतपत्र अवशेष बचे हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने मांग की कि जिस प्रिंटिंग प्रेस में मतपत्र छपे हैं, उसकी सुरक्षा और निगरानी तब तक सुनिश्चित की जाए जब तक मतगणना पूर्ण नहीं हो जाती।
