जनपद अल्मोड़ा में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण के तहत मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया। सुबह 10 बजे तक कुल 11.05% मतदान दर्ज किया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल 2,66,831 मतदाताओं में से 29,488 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 14,403 पुरुष, 15,085 महिला मतदाता शामिल हैं।
छह विकासखंडों के मतदान आंकड़े इस प्रकार हैं-
हवालबाग: कुल मतदान – 5332 प्रतिशत – 8.50%
द्वाराहाट: कुल मतदान – 6011, प्रतिशत – 9.97%
सल्ट: कुल मतदान – 8052, प्रतिशत – 12.29%
स्यालदे: कुल मतदान – 5408, प्रतिशत – 13.08%
भिकियासैंण: कुल मतदान – 4685, प्रतिशत – 12.67%
चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं। आगामी घंटों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि की संभावना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लें।
