अल्मोड़ा जिले में स्थापित नौ पॉलीटेक्निक संस्थानों में कल से संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। यह काउंसलिंग प्रक्रिया कल से शुरू होकर आगामी 28 जून तक चलेगी। दो जुलाई को छात्र-छात्राओं को संस्थान आवंटित होंगे। वहीं तीन जुलाई से 11 जुलाई तक विद्यार्थी संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे। पाताल देवी स्थित महिला पॉलीटेक्निक की प्रधानाचार्य रेखा असवाल ने बताया कि पहली काउंसलिंग के बाद भी सीट रिक्त रहने पर 17 जुलाई से 19 जुलाई तक दूसरे चरण की काउंसलिंग होगी।
