अल्मोड़ा: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी तामीर अल्मोड़ा (साबासे) ने क्लीन फॉर ग्रीन के साथ मिलकर “सफाचट” नाम से सफाई अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
सफाई अभियान में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सफाचट अभियान के तहत युवाओं ने करबला से ब्राइटेंड कॉर्न (विवेकानंद कॉर्नर) तक सफाई अभियान चलाया।
यह लोग रहे मौजूद
स्वच्छता अभियान में प्राची भट्ट, उर्वशी कुमारी, शिवम कुमार, सचिन आर्य, जतिन राणा, मानस कुमार, विशाल बिष्ट, कार्तिक लोबियाल, अभिषेक कुमार, चिराग जोशी, आदि शामिल हुए।
हमारा शहर हमारी जिम्मेदारी।
It’s a small initiative from Taameer Almora to clean and protect Almora.
let’s pledge to keep our surroundings clean and make it a better place to live for all. It’s our responsibility to keep our mother earth Clean and green.