मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिनांक 31 जनवरी बुधवार को आई.टी.डी.ए स्थित सीएम हेल्पलाइन 1905 के कंट्रोल रूम का अचौक निरिक्षण किया। इस दौरान सीएम ने अल्मोड़ा जनपद के पच्योना गांव के निवासी लाल सिंह की समस्या सुनी। जिसके बाद सीएम धामी ने उन्हें इस समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया था। साथ ही मुख्यमंत्री ने लाल सिंह की शिकायत का यथाशीघ्र समाधान करने के निर्देश जिला अधिकारी अल्मोड़ा को दिए थे।
जिसके बाद खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग आज ही समस्या का समाधान किया जा चुका है। पूर्ति निरीक्षक दन्या, अल्मोड़ा ने बताया कि लाल सिंह का एस.एफ.वाई कार्ड ऑनलाइन किया जा चुका है। लाल सिंह ने उनकी शिकायत का शीघ्र समाधान होने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
