अल्मोड़ा: जिले की नवनियुक्त जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कलक्ट्रेट पहुंचने पर जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
विभिन्न पटलों का किया निरीक्षण
कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट के विभिन्न पटलों शिकायत कक्ष, भूमि अध्यापित कक्ष, जिला विकास प्राधिकारण, आपदा कन्ट्रोल रूम, स्टाम्प कक्ष, जनाधार कक्ष, भूमि अभिलेख कक्ष, अभिलेखाकार राजस्व अभिलेख एवं निर्वाचन कार्यालय सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया। साथ ही कोषागार में गहनता से डबल लॉक, सिंगल लॉक, सीसीएल, डीसीएल आदि का निरीक्षण किया।
जनता की छोटी सी छोटी समस्याओं के निस्तारण का हो प्रयास
इस दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि विकास के लिये नई कार्य योजना बनाई जाएगी, जहां सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता में रखते हुये विकास किया जाऐगा। साथ ही जिले में जो विकास कार्य गतिमान है उनमें गति लाने का प्रयास किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि उनके पास कम से कम फाइलें लम्बित रहे इसका विशेष ध्यान रखें। दैनिक कार्यों के साथ जनता की छोटी सी छोटी समस्या का निस्तारण करने का प्रयास किया जाए उन्हें अनावश्यक यहां वहां न भटकना पड़े।