अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 20 जनवरी को बीजेपी कार्यालय में जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा और पूर्व विधायक, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा के आह्वान पर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व आगामी कार्यक्रमों के निम्मित भाजपा के जिला पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष ने आगामी 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन को होने जा रहे राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मिष्ठान वितरण व पटाके जलाकर, सभी बड़े मन्दिरो में कीर्तन और भजन से इस दिन को याद गार बनाने का आह्वान किया। आज की बैठक में जिला अध्यक्ष रमेश बहूगूणा ने आपसी सहमति और पदाधिकारियों से विचार, विमर्श कर कई महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ में नये पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां बांटी। जिसमें सैनिक प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, पंचायत प्रकोष्ठ, विधिक प्रकोष्ठ, धर्म प्रकोष्ठ, खेल कुद प्रकोष्ठ, सहकारी था, सांस्कृतिक, शिक्षक, आर्थिक, बुनकर, लघु उद्योग, दिव्यांग, गोरखा, जैसे महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ के मुख्य संयोजक, ओर साथ मे दो सह संयोजक नियुक्त किए। पुर्व विधायक कैलाश शर्मा ने भी सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए केंद्र, सरकार व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आगे लोकसभा चुनाव में भी पदाधिकारियों को अभी से सक्रिय होने के लिए कहा। आज के कार्यक्रम में पुर्व विधायक कैलाश शर्मा, जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, ललित दोसाद, जिला उपाध्यक्ष मीना भैसोड़ा, बीना नयाल, कैलाश गूरुरानी, प्रकाश भट्, जिलामंत्री महेश विष्ट, संजय डालाकोटी, कन्नु साह, बबीता आर्य, मिडिया सह प्रभारी जगत तिवारी, नमो ऐप कृष्ण बहादुर सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र जोशी, पंकज जोशी, आदि उपस्थित थे।