अल्मोड़ा में जिला मुख्यालय सहित ग्रमीण क्षेत्रों तक लोगो में तेंदुए की दहशत का माहौल बना हुआ है। जिले के द्वाराहाट और भिकियासैंण विकासखंड के गांवों में इन दिनों तेंदुए ने जमकर आतंक मचाया हुआ है। तेंदुआ दिनदहाड़े गांवों के बीच पहुंच रहा है जिसके कारण ग्रामीण खुद को घरों में कैद करने के मजबूर है।
द्वाराहाट क्षेत्र लोगों ने एसडीएम सुनील कुमार को ज्ञापन देकर तेंदुए की दहशत से मुक्ति दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि द्वाराहाट और भिकियासैंण विकासखंड की सीमा के गांवों में तेंदुए की सक्रियता है। तेंदुआ गोशाला में घुसकर पालतू जानवरों को मार रहा है। दिन-दहाड़े आबादी में पहुंच रहे तेंदुए के डर से ग्रामीणों का अकेले घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
गांवों के बच्चे जंगलों के बीच होकर विद्यालय पहुंचते हैं। ऐसे में तेंदुए की सक्रियता से उन्हें अपने बच्चों की चिंता सता रही है।