गोलना करड़िया क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी कविता मेर ने अपने चुनाव प्रचार को नई गति देते हुए सोमवार को व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने घर-घर दस्तक देकर ग्रामीणों से संवाद किया और अपने समर्थन में वोट देने की अपील की। कविता ने मतदाताओं से कहा, “मैं आपके बीच की बेटी हूं। आपका सुख-दुख मेरा है। मैं क्षेत्र की समस्याओं को बखूबी समझती हूं और उन्हें दूर करने का संकल्प लेकर चुनावी मैदान में उतरी हूं। उन्होंने अपने चुनाव चिह्न ‘अनार’ को एकता और समृद्धि का प्रतीक बताते हुए कहा कि जैसे अनार के दाने एकजुट होकर मजबूत रहते हैं, वैसे ही पूरे गांव को एकजुट होकर बदलाव लाना है।जनसंपर्क के दौरान कविता मेर की सहजता, ईमानदार दृष्टिकोण और जनसेवा के प्रति समर्पण को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। विशेषकर महिलाओं और युवाओं ने उनके समर्थन में खुलकर भाग लिया। गोलना करड़िया में इस बार का पंचायत चुनाव अहम माना जा रहा है। विकास, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी जनसरोकार की समस्याएं प्रमुख मुद्दों के रूप में उभर रही हैं। कविता ने जनता से अपील की है कि वे इस बार सोच-समझकर और विकास को प्राथमिकता देते हुए मतदान करें।
