स्याल्दे ब्लॉक के चित्तोली गांव में पीलिया फैलने से हड़कंप मच गया है। दो से दस साल की उम्र के 22 बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जिससे अभिभावकों में चिंता का माहौल है। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से बच्चों को बुखार, उल्टी और पेट दर्द की शिकायतें हो रही थीं। परिजन उन्हें इलाज के लिए गैरसैंण, चौखुटिया और देघाट के स्वास्थ्य केंद्रों में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने पीलिया की पुष्टि की। 2500 की आबादी वाले इस गांव में करीब 800 बच्चे रहते हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला मुख्यालय से विशेष मेडिकल टीम गांव के लिए रवाना कर दी है। हालांकि उपचार के बावजूद बच्चों की सेहत में सुधार न होने से गांव में डर का माहौल बना हुआ है।
