अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में बीते सोमवार 27 नवंबर को आर्मी ग्राउंड में अंतर महाविद्यालयी हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विवि के विभिन्न कॉलेज से खिलाड़ी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे। सोमवार को अंतरमहाविद्यालयी प्रतियोगिता के उद्घाटन मुक़ाबले में पिथौरागढ़ परिसर ने बाजी मारी। वहीं, दूसरी तरफ चम्पावत परिसर 1-0 से हारकर उपविजेता रहा। सोमवार को आर्मी ग्राउंड में हुई हॉकी प्रतियोगिता में एसएसजे परिसर समेत पिथौरागढ़, चम्पावत, बागेश्वर परिसर, रानीखेत महाविद्यालय आदि कॉलेजों से खिलाड़ी प्रतिभाग करने पहुंचे। इस दौरान हुए पहले मैच में चम्पावत परिसर ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एसएसजे परिसर को 2-1 से हराया। वहीं दूसरा मैच एसएसजे और पिथौरागढ़ परिसर के बीच 1-1 की बराबरी पर ख़त्म हुआ। तीसरे मैच में पिथौरागढ़ ने चम्पावत को 1-0 से हराते हुए प्रतियोगिता का विजेता बना। वहीं, चम्पावत परिसर उपविजेता रहा। विवि की ओर से विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। यहां वित्त अधिकारी एसएसजे विवि एके त्रिपाठी, अमित मिश्रा, पंकज टम्टा, दीपक वर्मा, राजू कनवाल, बलवंत दानू, जुबैर अहमद, प्रेम सिंह लटवाल, गोकुल साही, डॉ सौरभ तिवारी आदि मौजूद रहे।