अल्मोड़ा नगर में लगातार लावारिस कुत्तों का आतंक बढ़ते जा रहा है। नगर के माल रोड, लाला बाजार, चौक बाजार, कारखाना बाजा, कचहरी बाजार, राजपुरा वार्ड, धारानौला बाजार, एलआरसाह रोड समेत कई क्षेत्रों में लावारिस कुत्ते का आतंक बना हुआ है। कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं। रात के समय गली-मोहल्लों में कुत्तों के झुंडों के बीच अकेले आवाजाही करना खतरनाक बना हुआ है।
नगर के धारानौला निवासी विनोद कुमार बीती रात बाजार से घर लौट रहे थे। नगर के माल रोड में केमू स्टेशन के पास लावारिस कुत्तो ने उन्हें नोच लिया। कुत्ते ने उनके पांव में काट लिया जिससे वह घायल हो गए। विनोद ने जिला अस्पताल पहुंच कर एंटी रेबीज का टीका लगाया। बीते दो माह में कुत्ते के हमले से घायल 30 लोगों को जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ी है।