अल्मोड़ा के सीओ विमल प्रसाद ने थर्टी फर्स्ट (31 दिसंबर 2023) और नववर्ष (1 जनवरी 2024) आगमन के दृष्टिगत नगर की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
जो निम्नवत है –
•- हल्द्वानी से कसार देवी, बिनसर की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन करबला धारानौला रुट से होते हुये जायेगे।
•-हल्द्वानी से कसार देवी, बिनसर को जाने वाले चौपहिया वाहनो के लिये माल रोड में प्रवेश करने पर प्रतिबन्धित रहेगा।
•-बागेश्वर/पिथौरागढ़ को जाने वाले बड़े मालवाहक वाहन करबला – धारानौला रुट से होते हुये जायेगे।
•-सोमेश्वर,रानीखेत को जाने वाले बड़े मालवाहक वाहन लोअर माल रोड होते हुये जायेंगे।
