अल्मोड़ा नगर के जाखन देवी क्षेत्र में चल रहे सीवर लाइन कार्य में विभाग कि ओर से की जा रही देरी की वजह से स्थानीय व्यापारयो का व्यापार पर बुरा प्रभाव पड़ा रहा है। वहीं क्षेत्र की जनता को भी काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। एक महीने का समय मांगकर काम को लंबा खींचा जा रहा है। काम में हो रहे विलंब और अनियमिताओं को देखते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल संबंधित विभाग को चेतावनी दी है यदि कार्य को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आगामी 20 फरवरी को संबंधित विभाग और विभाग के आला अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल का कहना है कि आला अधिकारियों को और ठेकेदार को व्यापारियों का दर्द नहीं दिख रहा है जिला प्रशासन से भी निवेदन है कि एक महीने का समय पूरा होने के बाद भी कार्य में कोई तेजी नही दिखाई दे रही है। अतः व्यापार मंडल सभी व्यापारियों के साथ २० फरवरी को संबंधित विभाग का घेराव करेगा और आगे को आंदोलन के लिए बाध्य होगा।