अल्मोड़ा कलक्ट्रेट में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक में डीएम विनीत तोमर ने सीएमओ डॉ. आरसी पंत को जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने हेतु ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घरों में प्रसव होना जच्चा-बच्चा के लिए सही नहीं है। अस्पतालों में प्रसव के लिए विभाग को गंभीरता दिखानी होगी। एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से गर्भवतियों को संस्थागत प्रसव के लिए जागरूक करना होगा। वहां पर एसीएमओ डाॅ. दीपांकर डेनियल, डाॅ. योगेश पुरोहित, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास पीतांबर प्रसाद आदि थे।