अल्मोड़ा: एक्स्ट्रा मार्क व नामी आर्सेनल फुटबाल क्लब लंदन की ओर से आयोजित फुटबाॅल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीतने के पश्चात हिफजान खान पुत्र जुबैर मोहम्मद का लंदन से अपने ननिहाल अल्मोड़ा पहुंचने पर चौघानपाटा अल्मोड़ा में खेलप्रेमियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
सेमीफाइनल में हिफजान की टीम ने महाराष्ट्र को 11-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
सर्किट हाउस अल्मोड़ा में कार्यरत रहे नासिर अहमद के नाती हिफजान खान ने 5 वर्ष की उम्र में अपने पिता जुबैर मोहम्मद से फुटबॉल की बारीकियाँ सीखनी शुरू की। उनके पिता भी पूर्व नेशनल फुटबाॅल खिलाड़ी रह चुके हैं। हिफजान खान अमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में कक्षा 10 में अध्ययनरत हैं। एक्स्ट्रा मार्क व आर्सेनल फुटबॉल क्लब लंदन द्वारा आयोजित अण्डर 15 यूथ चैम्पियनशिप में 800 से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसका पहला राउण्ड हल्दानी में हुआ। दूसरा राउण्ड दिल्ली में हुआ तीसरा राउण्ड गोवा मे हुआ। जिसमे सेमीफाइनल में हिफजान की टीम अमेनिटी पब्लिक स्कूल ने महाराष्ट्र को 11-0 से हराकर फाइनल में लंदन के लिए प्रवेश किया।
फाइनल टूर्नामेंट जीतने के बाद अपने ननिहाल अल्मोड़ा आए
फाइनल में एमरीड स्टेडियम लंदन में अमेनिटी पब्लिक स्कूल ने मणिपुर को 7-2 से हराकर फाइनल टूर्नामेंट में जीत हासिल की। फाइनल टूर्नामेंट जीतने के पश्चात हिफजान खान लंदन से सीधे अपने ननिहाल अल्मोड़ा आए जहां उनका चौघानपाटा और ईदगाह कैंट में भव्य स्वागत किया गया।
यह लोग रहे मौजूद
स्वागत करने वालों में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, नूर करम खान, मनोज बिष्ट, राजेश बिष्ट, हरीश कनवाल, वसीम अख्तर, नूर अफजल, राहुल बिष्ट, रीहान, सुलेमान खाँ बिट्टू, जाहिद खां, सलमान खां, शेखर लखचौरा, सैयद आसिम हुसैन, निसार अली आदि अनेकों खेल प्रेमी मौजूद रहे।