
उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून के राज्य सैनिक विश्राम कालीदास मार्ग, हाथीबड़कला में आगामी 17 जून से पूर्व सैनिक आश्रित पुत्रों को सेना में भर्ती से पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण शुरू होगा। यह प्रशिक्षण 17 जून से 11 अगस्त तक चलेगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त विंग कमांडर सीएसए गुप्ता ने बताया कि जिले के इच्छुक युवा कैंप में प्रतिभाग के लिए अपना नाम व अन्य विवरण जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 17 से 21 वर्ष और थल सेना के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल और वायु सेना व नौ सेना के लिए इंटर द्वितीय श्रेणी रखी गई है।