अल्मोड़ा में आज दिनांक 05 मई को कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने जारी बयान में कहा कि उत्तराखंड राज्य में भाजपा सरकार के गैरजिम्मेदार रवैए के चलते आज प्रदेश के जंगल धधक रहे हैं। विभागीय लापरवाही और सरकार से सुस्त रवैए से गर्मियों की शुरुवात से ही जंगलों की आग परेशानी का सबब बनी हुई है। वनाग्नि हेतु वन विभाग द्वारा व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान की आवश्यकता थी, जो विभागीय लापरवाही से परवान नहीं चढ़ पाई। विभाग द्वारा गर्मियों से पहले ही पुख्ता तैयारी न हो पाने के कारण आज उत्तराखंड के जंगल वनाग्नि की भेंट चढ़ गए हैं। भाजपा की सरकार में वन विभाग की ऐसी दुर्दशा समझ से परे है, सरकार की सुसुप्त व्यवस्था के कारण आज जंगली जानवर और जंगल दोनों कठिनाई में हैं। भाजपा सरकार ने वन महकमे को केवल कमाई और वसूली का साधन मान कर राम भरोसे छोड़ दिया है, जो कि उत्तराखंड के जल जंगल जमीन के प्रति उनकी सोच को परिलक्षित करता है। भाजपा सरकार और उसके मुखिया धामी जी चुनावों में व्यस्त है, उनको उत्तराखंड की जल जंगल जमीन के सरोकारों से कितना जुड़ाव है, उनकी सुषुप्त कार्यप्रणाली से यह दृष्टिगोचर होता है। रावत ने कहा कि उत्तराखंड के जंगलों में आग धधकने के लिए वन मंत्री और उनका विभाग और विभन्न प्रभागों के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज किए जाने की आवश्यकता है।