अल्मोड़ा वन विभाग रेंज अल्मोड़ा अनुभाग ने जी० जी० आई .सी० अल्मोड़ा , उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसार देवी व हरि दत्त पेटशाली इंटर कॉलेज चितई में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी आयोजित किया गया जिस मै वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा बच्चो को अग्नि से संबंधि आग लगने से नुकसान होने के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और वन विभाग द्वारा अग्नि घटनाओं को रोकने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में भी अवगत कराया l कार्यक्रम में इंद्रा मर्तोलिया वन दरोगा , दिनेश रावत वन बीट अधिकारी , कुंदन सिंह वन बीट अधिकारी ,राहुल मनराल वन बीट अधिकार ,बिमला देवी वन बीट अधिकारी आदि मौजूद रहे।