अल्मोड़ा: आज नगर में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की जिला कार्यकारिणी के बैनर तले पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर नंदादेवी मंदिर प्रांगण से चौघनपाटा स्थित गांधी पार्क तक संवैधानिक मार्च निकाला गया। जहां पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।
सरकार ने कार्मिकों की मेहनत की कमाई को पूंजीपतियों के हवाले किया
पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर नंदादेवी मंदिर प्रांगण में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि पेंशन कार्मिकों के भविष्य की गारंटी है, लेकिन सरकार ने कार्मिकों की मेहनत की कमाई को पूंजीपतियों के हवाले कर दिया है। उन्होंने कहा की सरकार कहती है कि पेंशन लागू होने से देश की अर्थव्यवस्था खतरे में आ जाएगी, लेकिन दूसरी ओर पूंजीपतियों के हजारों करोड़ों के ऋण माफ किए जा रहे हैं। नई पेंशन स्कीम अगर इतनी ही अच्छी व्यवस्था है तो सबसे पहले इसे विधानसभा और संसद के सदस्यों पर लागू किया जाए। इस मौके पर सभी ने पुरानी पेंशन बहल होने तक आंदोलन को जारी रखने का आह्वान किया। जिसके बाद चौघनपाटा स्थित गांधी पार्क तक संवैधानिक मार्च निकाला गया जहां एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया।
यह कर्मिक रहे मौजूद
इस दौरान जिलाध्यक्ष गणेश भंडारी, मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, मनोज कुमार जोशी, धीरेंद्र कुमार पाठक, पुष्कर भैसोड़ा, कुलदीप जोशी, डॉo कैलाश डोलिया, भारतेंदु जोशी, कुलदीप बिष्ट, प्रेमप्रकाश जोशी, राजेंद्र सिंह घुगत्याल, गोपाल सिंह रावत, नवीन जोशी, मनोज पाठक, मोहन चंद्र जोशी, वीरेंद्र रावत, जीवन मेहरा, कैलाश जोशी, अजरा परवीन, केशव जोशी, बसंत बल्लभ पांडे, मनोज शर्मा, नितेश कांडपाल, डा० गिरजाभूषण जोशी, नितेश कांडपाल, मोहन सिंह बिष्ट, रमेश मेहरा, हिमांशु तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष किशोर जोशी, मंत्री जगदीश भंडारी, संजय बिष्ट, युगल मठपाल, डीके जोशी, मीनाक्षी जोशी, रजनीश जोशी, गोकुल मेहता, मंजू शर्मा, मीना शर्मा, जी एस नैनवाल, रितेश मेहरा, शीतल सत्यपाल, भास्कर जोशी, सुरेश डंगवाल, गणेश भट्ट, प्रफुल्ल जोशी, कुलदीप सिंह अलमिया, दीपक तिवारी, धौलादेवी ब्लॉक संयोजक राजू महरा, बृजेश डसीला, पूरन चंद्र पांडेय, तारा बिष्ट मीनाक्षी जोशी, ललित मोहन जोशी, राधा लसपाल, सुनीता महर, मीना गिरि, निर्मला मेहता, जानकी बिष्ट, अंजली साह, मेघा मनराल, हर्षलक्ष्मी, ऋतु तिवारी, नीमा महरा, रेखा गोस्वामी, देवेश बिष्ट, जीवन लाल साह, हरीश भंडारी, बसंत भट्ट, आनंद पाटनी, बीना तिवारी, महिपाल बनकोटी, अनिल कुमार, उमेश लोहनी, त्रिभुवन बिष्ट, त्रिवेंद्र सिंह, रमा मेहता, बसंत कांडपाल, संजय मेहता, बसंत कांडपाल, मनोज बिष्ट, प्रमोद मेहरा, भुवन जोशी, प्रतिभा कांडपाल, दीप्ति जोशी, सुनीता मेर सहित सैकड़ों कार्मिक मौजूद रहे।