अल्मोड़ा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अल्मोड़ा के पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने आज प्रेस वार्ता कर बताया कि अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र का कैसे संतुलित विकास हो इसे लेकर वह निरंतर प्रयासरत हैं। काफी प्रयासों के बाद विधानसभा की चार खस्ताहाल सड़कों के डामरीकरण और सुधारीकरण कि स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही कार्य भी शुरू हो जाएगा।
जल्द होगा इन मार्गों के डामरीकरण और सुधारीकरण का कार्य
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है। जिसे लेकर वह निरंतर कार्य कर रहे हैं। वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लगातार मुलाकात कर और वार्ता कर उन्हें इस समस्या से अवगत करा चुके हैं। परिणामस्वरूप चोंसली डोबा मोटर मार्ग, खूंट काकड़ी घाट चान बैंड मोटर मार्ग, एनटीडी कफडखान मोटर मार्ग, कोसी हवालबाग बसौली मोटर मार्ग के लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है। जल्द ही मार्गों के डामरीकरण और सुधारीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।
इन समस्याओं से निजात दिलाने को लगातार प्रयासरत हैं कैलाश शर्मा
साथ ही कैलाश शर्मा ने बताया कि अल्मोड़ा में पार्किंग की समस्या से तो सभी अवगत हैं, इसे लेकर भी वह प्रयासरत हैं कि कैसे जनमानस को पार्किंग की समस्या से निजात मिले। इसके अलावा बरसात के पानी के निस्तारण की समस्या से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इससे निपटने के लिए भी वह प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही कोई समाधान निकाल जाएगा। उन्होंने बताया कि हवालबाग विकासखंड के टानी तुंगेश्वर मार्ग, शीतलाखेत स्याही देवी मोटर मार्ग, धामस मटेला रावल धार बसर मोटर मार्ग, ज्योली दिलकोट महा रुद्रेश्वर खूंट मोटर मार्ग के निर्माण एवं सुधारीकरण के लिए उन्हें मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सचिव को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
वर्तमान में सीवर लाइन कार्य प्रगति पर
उन्होंने बताया कि रानीधारा सड़क के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत कर टेंडर कर दिए गए है। वर्तमान में सीवर लाइन कार्य प्रगति है। उनके द्वारा जल निगम से अविलंब सीवर का कार्य पूरा करने के लिए कहा गया है ताकि सीवर का कार्य पूरा होते ही सड़क के सुधारीकरण का कार्य किया जा सके। कैलाश शर्मा ने कहा कि वह निरंतर जनता के हित में कार्य करते रहेंगे।