
अल्मोड़ा जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज विकासखंड लमगड़ा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील कार्यालय लमगड़ा तथा खंड विकास कार्यालय लमगड़ा का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने डॉक्टर उपस्थिति पंजिका, ओपीडी रजिस्टर, दवाई घर, टीकाकरण कक्ष आदि का निरीक्षण किया तथा डॉक्टर्स को निर्देश दिए कि अस्पताल आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों से अच्छा व्यवहार रखें। उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जो डॉक्टर तथा कार्मिक लंबे समय से अनुपस्थित हैं, उन्हें नोटिस जारी किया जाए । यहां क्षेत्रवासियों ने अस्पताल की एम्बुलेंस के संचालन का मुद्दा जिलाधिकारी के सम्मुख रखा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल की 108 एम्बुलेंस को चाक चौबंद रखा जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसे प्रयोग में लाया जा सके।इसके पश्चात जिलाधिकारी तहसील कार्यालय लमगड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न पटलों का अवलोकन कर तहसील के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने यहां तहसील कार्मिकों को निर्देश दिए कि तहसील आने वाले लोगों के काम निर्धारित समय में कर दिए जाएं। किसी को भी परेशानी न हो, इसके लिए सभी सेवाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं। जिलाधिकारी ने यहां खाता खतौनी, प्रमाण पत्र जारी करने आदि के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने तहसील कार्यालय की पत्रावलियों का भी निरीक्षण किया। पत्रावलियों को सुव्यवस्थित ढंग से न रखने पर जिलाधिकारी ने कार्यालय के कार्मिकों को फटकार लगाई तथा निर्देश दिए कि सभी पत्रावलियों को सुव्यवस्थित तरीके से संरक्षित रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रजिस्ट्री के सभी कार्य निर्धारित समय में कर लिए जाएं। तहसीलदार लमगड़ा को निर्देश दिए कि जो भी मामले उनके स्तर पर लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय में आए फरियादियों से वार्ता भी की तथा उनकी समस्याओं को सुना तथा जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वाशन दिया।तत्पश्चात जिलाधिकारी ने खंड विकास कार्यालय लमगड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खंड विकास अधिकारी से विकासखंड में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की। खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए लोगों को आजीविका से जोड़ने के कार्यों पर ज्यादा फोकस करें। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा आजीविका गतिविधियों को जोड़ा जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने विकासखंड में मनरेगा कार्यों समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से करने के निर्देश दिए।यहां जिलाधिकारी ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों तथा ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्राम स्तर पर होने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों के विकासखंड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत उपस्थित होने के दिन तय किए जाएं। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, उपजिलाधिकारी जैंती/भनोली एनएस नगनयाल, खंड विकास अधिकारी निवेदिता खुलबे, तहसीलदार बालम सिंह बिष्ट समेत अन्य उपस्थित रहे।