अल्मोड़ा में स्थित पाण्डेखोला ग्राम पेयजल समुह में पेयजल योजना में अविलंब समस्या के चलते क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल ने दिनांक 05 फरवरी को जल निगम के अधिकारीयों का घेराव करते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने के लिए कहां। साथ हो उन्होंने यह भी कहां यदि जल निगम इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं करता है तो समस्त क्षेत्र वासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
प्रतिनिधि मंडल का बात सुनने के बाद विभाग ने जल्दी ही काम शुरू करने का आश्वासन दिया है। घेराव करने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य हितेश नेगी, ग्राम प्रधान तलाड बाड़ी, किशन बिष्ट, प्रधान रेखोली, हेम भंडारी, खत्याड़ी के पूर्व प्रधान हरीश कनवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत में सदस्य स्यालीधर महेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रधान स्यालीधार मोहन सिंह कनवाल और गौरव कनवाल उपस्थित रहे।