अल्मोड़ा जिले के धौलछीना क्षेत्र के एक महीने से लापता युवक का शव गधेरे में पड़ा मिला। पुलिस इसे पहाड़ी से गिरकर मौत मान रही है। क्षेत्र के लिंगुड़ता, पतलचौरा निवासी प्रकाश राम पुत्र धन राम उम्र 28 साल 15 जनवरी को उत्तरायणी मेले में घूमने शेराघाट गया था। तब से युवक का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार की दोपहर बकरी के साथ जंगल गए लिंगुड़ता निवासी हीरा सिंह ने ल्यूनिया गधेरे में शव पड़ा देखा। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों और जूतों से उसकी पहचान की। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने कहा कि पहाड़ी से गिरकर मौत हो सकती है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि प्रकाश दिल्ली के एक होटल में काम करता था और पत्नी की डिलीवरी के लिए गांव आया था।