दन्योली। लंबे समय से उपेक्षा का शिकार दन्योली मोटर मार्ग यात्रियों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बरसात में स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। जगह-जगह बने गड्ढों में पानी भर जाने से दोपहिया वाहन चालक आए दिन फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। यह मार्ग नौगांव मल्ला, नौगांव तल्ला, सैनोली, चौकुना और बरम सहित कई गांवों को जोड़ता है। डामर उखड़ने और सड़क धंसने से मार्ग बदहाल हो चुका है। भारी वाहन गुजरने पर गड्ढों का गंदा पानी राहगीरों और स्कूली बच्चों पर गिरता है, जिससे उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं। वहीं, कुछ जगह सड़क का किनारा टूटने से मार्ग काफी संकरा हो गया है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता पीएस फत्र्याल ने कहा कि सड़क में बने गड्ढों की मरम्मत जल्द की जाएगी।
