अल्मोड़ा। माँ नन्दा देवी मंदिर परिसर और एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज मैदान इस बार फिर से सांस्कृतिक गतिविधियों और धार्मिक आस्था का केंद्र बनने जा रहे हैं। 27 अगस्त से शुरू होकर 3 सितम्बर तक चलने वाले नन्दा देवी महोत्सव 2025 में कला, संगीत और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
मंदिर परिसर में कार्यक्रम-
महोत्सव की शुरुआत 27 अगस्त को अल्पना एवं मेहंदी प्रतियोगिता से होगी। 28 अगस्त को विद्यालयी सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर में पूजा अर्चना कर मेले का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन शाम को नृत्य प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 29 अगस्त को हास्य-व्यंग्य (लाफ्टर शो) के साथ माता की चौकी आयोजित होगी, जबकि शाम को नटराज डांस इंस्टिट्यूट और स्टार नाइट दर्शकों का मन मोहेंगे। 30 अगस्त को महिला झोड़ा प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और जीविका म्यूजिक ग्रुप की धुनें माहौल को संगीतमय बनाएंगी। 31 अगस्त को माता की चौकी, कथक कला केंद्र की प्रस्तुति और स्टार नाइट होंगी। 1 सितम्बर को गायन और नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल होंगे, जबकि रात में स्टार नाइट में इंदर आर्या व मेघना चन्द्रा जैसे कलाकार प्रस्तुति देंगे। 2 सितम्बर को महिला सांस्कृतिक शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्यांगना रिधिमा बिष्ट की प्रस्तुति होगी।
एडम्स इंटर कॉलेज मैदान में गतिविधियाँ-
यहाँ भी 28 अगस्त से प्रतिदिन दोपहर और शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू होगी। गायन-नृत्य प्रतियोगिता, ओपन माइक, कवि सम्मेलन, विद्यालयी प्रस्तुतियाँ और रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन दर्शकों को आकर्षित करेंगे। हर शाम स्टार नाइट में स्थानीय और क्षेत्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। 3 सितम्बर को माँ की भव्य शोभायात्रा मंदिर परिसर से दुगालखोला नौला के लिए प्रस्थान करेगी, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम और अंतिम स्टार नाइट के साथ महोत्सव का समापन होगा।
स्थानीय संस्कृति की झलक-
पूरे मेले के दौरान कुमाऊनी झोड़ा, बैर, भगनौल और छोलिया नृत्य की प्रस्तुतियाँ होंगी। वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट, नारायण थापा और चन्दन नैनवाल इन प्रस्तुतियों का नेतृत्व करेंगे। नगर निगम अल्मोड़ा और श्री नन्दा देवी रामलीला कमेटी के सहयोग से हो रहे इस महोत्सव में भक्ति, संस्कृति और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
