आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसको लेकर सीओ सदर विमल प्रसाद ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस कॉन्फ्रेंस में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। जिसमे सीओ सदर विमल प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीओ ने सभी से अपने कर्तव्यों का पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से पालन करते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए निर्देश दिए। गोष्ठी जिले के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।