अल्मोप नगर में आज दिनांक 02 फरवरी शुक्रवार को अल्मोड़ा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद ने सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा और सीएफओ अल्मोड़ नरेन्द्र कुंवर की उपस्थिति में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद के अल्मोड़ा, सोमेश्वर
और जागेश्वर विधानसभा में नियुक्त सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमे उपस्थित सेक्टर पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने बूथों पर सम्बन्धित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ भ्रमण करने और लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरुक करने के निर्देश सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।