अल्मोड़ा जिले में आगामी 10 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद के दौरे पर रहने वाले है। सीएम के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। मंगलवार को डीएम विनीत तोमर ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी तैयारियों को समय करने और कार्यक्रम से पूर्व शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ आकांश कोंडे, एसएसपी देवेंद्र पींचा, एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा, सीओ विमल प्रसाद, परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।