निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अल्मोड़ा के मुख्य चुनाव अधिकारी दीप सिंह डांगी ने सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने आगामी 3 मार्च (रविवार) 2024 को अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल के चुनाव की घोषणा की है। दीप सिंह डांगी का कहना है कि इस बार जल्द ही चुनाव का पूरा कार्यक्रम सभी व्यापारियों के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने पूरे चुनाव को सुचारू और सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी व्यापारियों से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा की विगत 24 वर्षों से जिस चुनाव में व्यापारियों का प्रतिभाग होता है उसे इस वर्ष भी व्यापारियों के सहयोग से कराया जाएगा इस वर्ष का चुनाव कार्यक्रम वर्तमान में व्यापारियों को समर्पित व्यापार मंडल भवन से संपन्न होगा चुनाव स्थल एवं अन्य जानकारियां आगामी दिनों में व्यापारियों के समक्ष रखी जाएगी चुनाव संचालन में विभिन्न समितियां गठित कर चुनाव के प्रबंधन को उचित रूप दिया जाएगा यदि किसी व्यापारी का कोई सुझाव चुनाव के संदर्भ में हो तो उसे जिले के अध्यक्ष सुशील शाह महामंत्री भैरव गोस्वामी एवं प्रदेश पदाधिकारियों को अवगत कराए ताकि चुनाव निर्विवाद रूप से संपन्न किया जा सके।