अल्मोड़ा: सीएम धामी के खिलाफ एक युवक ने इंटरनेट मीडिया पर बयानबाजी का अनर्गल वीडियो अपलोड किया। जिसके बाद पुलिस ने उसको नोटिस जारी किया। बावजूद इसके व्यक्ति के वीडियो डिलीट नहीं करने पर पुलिस ने आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रदेश सरकार व सीएम की छवि धूमिल न करने की दी थी हिदायत
जानकारी के मुताबिक विनोद तिवारी निवासी ग्राम चाण पोस्ट धामस अल्मोड़ा ने बीते तीन जून को इंटरनेट मीडिया में सीएम धामी की फिसली जुबान बना मजाक ऐसे क्या बोले सीएम का वीडियो अपलोड किया था। जिसके बाद पुलिस ने प्रदेश सरकार व सीएम की छवि धूमिल न करने की हिदायत दी थी। बीते पांच जून को कोतवाली पुलिस ने एक नोटिस तामील करवाया था। बावजूद इसके विनोद ने फिर से वीडियो अपलोड किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 469, 505 भादवि व 74 आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार का दिया हवाला
बता दें कि विनोद तिवारी ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस से जो नोटिस आया था उसका जवाब दिया गया था। अगर इस वीडियो से किसी को आपत्ति थी तो वह बता देते वह वीडियो को इंटरनेट मीडिया से हटा देता। विनोद पेशे से एडवोकेट है उन्होंने इस कार्रवाई के खिलाफ खुद चुनौती देने की बात कही है।