अल्मोड़ा नगर में माल रोड से पाण्डेखोला होते कलक्ट्रेट की ओर आवाजाही करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने हैं। नगर पालिका की ओर से टैक्सी स्टैंड से बेस और स्व विजय जोशी पार्किंग स्थल से पाण्डेखोला, जिला न्यायालय, विकासभवन होते हुए कलक्ट्रेट के लिए आगामी 13 जून से दो बसो का संचालन होने जा रहा है। जिसके लिए आपको दस के बजाए 30 रुपये प्रति व्यक्ति किराया चुकाना होगा। इससे पालिका को घाटे से उबरने में मदद मिलेगी, लेकिन लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। इस सुविधा से अब यात्रियों को घंटो घंटो बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह व्यवस्था को 13 जून से लागू किया जाएगा।