अल्मोड़ा जनपद स्थित भगरतोला गांव में इन दिनों तेंदुए का आतंक ग्रामीणों के लिए गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। ताजा घटना में एक तेंदुआ दिन-दहाड़े गांव के प्राथमिक विद्यालय में घुस आया, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। घटना के वक्त स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। जैसे ही बच्चों ने तेंदुए को देखा, शोर मचाना शुरू कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्कूल के स्टाफ ने तत्काल सभी बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया और वन विभाग व अभिभावकों को सूचना दी।सूचना मिलते ही अभिभावक बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के बीच बच्चों को घर सुरक्षित पहुंचाया। सामाजिक कार्यकर्ता रेवाधर पांडे ने बताया कि तेंदुए की मौजूदगी से छोटे बच्चे अब स्कूल जाने से डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह तेंदुआ पिछले कई दिनों से गांव में मंडरा रहा है और अब तक कई लावारिस मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में जल्द ही पिंजरा लगाने की मांग उठाई है। मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। गांव के लोगों का कहना है कि शाम ढलते ही घरों में कैद होना उनकी मजबूरी बन गई है। अब यह मामला केवल वन्यजीव सुरक्षा का नहीं, बल्कि ग्रामीणों की जान-माल की रक्षा का सवाल बन चुका है।
