अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र में एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। जीप में सवार चालक सहित तीन लोग घंटों जीप में फंसे रहे। सड़क पर आवाजाही कर रहे एक अन्य वाहन चालक की नजर जीप पर पड़ी तो उसने सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फंसे लोगों को बाहर निकाला और उप जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया। पूछताछ में पता चला कि वाहन के आगे कोई जानवर आने से चालक नियंत्रण खो बैठा और जीप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई।