भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार तीसरे दिन भी पूरी तरह से नहीं खुल पाया है। क्वारब क्षेत्र में भारी मलबा आने और सड़क धंसने के कारण यात्री रानीखेत मार्ग से अल्मोड़ा भेजे जा रहे हैं। इस बीच, कनवाड़ी की पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने की वजह से दोपहर और शाम के समय यातायात कई घंटों तक बाधित रहा, जिससे यात्रियों को लंबा जाम झेलना पड़ा। बाद में जेसीबी मशीनों से मलबा हटाकर यातायात आंशिक रूप से बहाल किया गया। मंगलवार की दोपहर को स्थिति और गंभीर हो गई जब मनरसा गुप्तेश्वर मंदिर और सुयालबाड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय के पास सड़क में चौड़ी दरारें दिखाई दीं। इससे आशंका जताई जा रही है कि मार्ग लंबे समय तक बंद रह सकता है।लोहाली, छड़ा, पाडली, कैंची धाम और रातीघाट के पास भी पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने के कारण वाहन चालकों और यात्रियों को लगातार खतरे का सामना करना पड़ा। राहत दलों ने मलबा हटाकर आवाजाही शुरू कराई, लेकिन मार्ग पर यात्रा अब भी जोखिम भरी बनी हुई है।
