उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियों ने बीते बुधवार को सीईओ से मुलाकात करते हुए समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई। वहीं जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
परिषद के जिलाध्यक्ष हिमांशु तिवारी ने कहा-
वर्तमान में अशासकीय विद्यालयों में सृजित पदों की फिडिंग का कार्य निदेशालय स्तर पर किया जा रहा है। इसमें जनपद स्तर पर वर्ष 1950 से पूर्व के विद्यालयों में सृजित पदों में भिन्नता आने से मिलान नहीं हो पा रहा है। वहीं, चयन प्रोन्नत वेतन का निर्धारण नहीं होने से अशासकीय विद्यालय के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। सृजित पदों की फिडिंग समेत चयन प्रोन्नत वेतनमान का निर्धारण नहीं होने से अशासकीय शिक्षकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने जल्द समस्याओं का निराकरण करने की मांग उठाई।