
थाना लमगड़ा में दिनांक 26 अगस्त को क्षेत्र निवासी 01 व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गयी थी, कि उनकी नाबालिग पुत्री के दिनांक 22 अगस्त को घर से बिना बताये कहीं चली गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना लमगड़ा में एफआईआर न0- 36/24 धारा 140(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष लमगड़ा को टीम गठित कर गुमशुदा नाबालिग बालिका को शीघ्र बरामद करने व संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके चलते सीओ अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा द्वारा पुलिस टीम का गठन कर तत्काल नाबालिग बालिका की खोजबीन शुरु की गई। गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व जानकारी जुटाकर अथक प्रयास करते हुए दिनांक 29 अगस्त को रुद्रपुर, उधमसिंहनगर से गुमशुदा नाबालिग बालिका को अभियुक्त के कब्जे से छुड़ाया गया और अभियुक्त को गिरफ्तार कर, पीड़िता के बयानों के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 137(2)/ 87/64 बीएनएस व 5(ठ)/ 6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की गई।