अल्मोड़ा जिले के पांच विकासखंडों में होने वाले पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग और द्वाराहाट के आरओ कार्यालयों में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। सुबह से ही प्रत्याशियों की भारी भीड़ आरओ कार्यालयों में उमड़ पड़ी। चुनाव चिह्न मिलते ही उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार की रफ्तार तेज कर दी है। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए आम, ओखली, प्रधान पद के लिए अनाज की बाली, अनानास, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए अनार, अंगूठी और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उगता सूरज, कप-प्लेट समेत अन्य प्रतीकों का आवंटन किया गया। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि दूसरे चरण के सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित कर दिए गए हैं। जिले में इस चरण में 1160 ग्राम प्रधान, 391 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 45 जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर चुनाव होना है। चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशी अब गांव-गांव जाकर जनसंपर्क और प्रचार में जुट गए हैं।
