अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट मे पुरे 22 साल के लंबे इंतजार के बाद 15 से ज़्यादा गांवों को जोड़ने वाली कफड़ा-तिपोला सड़क पर डामरीकरण हो गया। इस सड़क पर डामरीकरण होने से यहां के गांवों की छह हजार से ज़्यादा की आबादीने राहत की सांस ली। यह कार्य पूरा होते ही ग्रामीण खुशी से झूम उठे। कफड़ा, तिपोला, बड़ेत, नौघर, द्योलाड़गूंठ, उभ्याड़ी, धन्यारी सहित 15 से अधिक गांवों को जोड़ने के लिए वर्ष 2001 में 20 किमी लंबी सड़क के लिए पहाड़ कटान हुआ था लेकिन तब से लंबे समय तक डामरीकरण न होने से ग्रामीण परेशान थे। उन्हें खतरे के बीच यात्रा करनी पड़ रही थी। कफड़ा-तिपोला सड़क निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने डामरीकरण के लिए कई बार आंदोलन भी किया था। अब मांग पूरी होने पर अनूप सिंह, लाल सिंह बिष्ट, भूपाल सिंह अधिकारी, चनी राम, प्रमोद सिंह, ठाकुर सिंह, कैलाश पांडे, वासवानंद आदि ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन और लोनिवि का आभार जताया है।