अल्मोड़ा जिले जिले में कुटीर और लघु उद्योगों को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए वर्ष 1984 में धारानौला में खोले गए जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) काफी लंबे समय से कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा था। जिसके चलते युवाओं को विभाग की संचालित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। यहां 33 पदों के सापेक्ष 10 कर्मी तैनात होने से उनके लिए 11 विकासखंड के हर गांव के युवाओं को रोजगार से जोड़ना चुनौती बना हुआ था। अब विभाग में सहायक प्रबंधक के छह और सहायक लेखाकार के एक पद पर नियुक्ति होने से कर्मचारियों को काम के अतिरिक्त बोझ से निजात मिलेगी। विभाग की योजनाओं का लाभ भी बेरोजगारों को मिल सकेगा। नए कर्मचारियों की तैनाती होने से जिले के हर बेरोजगार तक विभाग की पहुंच आसान होगी।