
अल्मोड़ा जिले आज दिनांक 05 जून बुधवार को शाम होते ही जिला मुख्यालय सहित कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान देखने को मिला। वहीं, तेज आंधी-तूफान चलने की वजह से चौखुटिया के ग्राम दिकोत में तेज आंधी तूफान में विष्णु दत्त फुलेरिया पुत्र नारायण दत्त के आवासीय भवन के ऊपर एक विशालकाय तुन का पेड़ गिरने के कारण भवन को भारी क्षति पहुंची है। जिससे मकान का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया तथा घर का प्रवेश द्वार बाधित हो गया था। इस घटना से लोग दहशत में आ गए। सूचना पर थानाध्यक्ष चौखुटिया जसविंदर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने वुडन कटर की मदद से पेड़ की टहनियो को काटकर मकान तथा प्रवेश द्वार से हटाया गया। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है