पहाड़ में तेंदुए तो आतंक का पर्याय बने ही थे। अब बंदरों के उत्पात से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में राह चलना मुश्किल हो गया है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र में सुबह के वक़्त स्कूल जा रही मंगचौड़ा निवासी अंजलि महरा पर घात लगाए बैठे बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। बंदरों से बचने के लिए छात्रा ने वहां से दौड़ लगा दी। इस दौरान वह राय स्टेट में सड़क से खाई में जा गिरी। खाई में गिरने से वह चोटिल हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने उसे आननफानन उसे रानीखेत उप जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश भी है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बंदरों का आतंक है लेकिन फिर भी वन विभाग इससे निजात पाने के लिए ठोस उपाय नहीं कर रहा है।