अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर के भूगोल विभाग में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक परिचर्चा आयोजित हुई। जिसमें विभाग के सभी प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विभाग के प्राध्यापक और कुलानुशासक डॉ. दीपक द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति जोशी का पुष्प गुच्छ से अभिवादन किया गया। इस संदर्भ में डॉ. अरविंद सिंह यादव ने कहा कि हम सिर्फ लेखन या सोशल मीडिया में ही इस बारे में बात न करें बल्कि वास्तव में भी इस गंभीर समस्या के विषय में सोचें। डॉ. पूरन जोशी ने जाने-माने गाँधी वादी पर्यावरण विद् अनुपम मिश्र को कोट करते हुए कहा कि पर्यावरण संकट से लड़ने के लिये वास्तविक रणनीति की ज़रूरत है। अनुपम मिश्र ने ‘राजस्थान की रजत बूँदें’ जैसे कई किताबें लिखी हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति जोशी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वैश्विक पर्यावरण आज बहुत नाजुक दौर से गुज़र रहा है। इस संकट को हम सब मिल कर कारगर कदम उठा कर दूर कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉ. नरेश पन्त, डॉ. हिमानी और कुमारी सरिता पालनी उपस्थित थे।