अल्मोड़ा न्यूज । सोमेश्वर क्षेत्र की 3 वर्षीय बच्ची संध्या के गले में फंसे सिक्के को चिकित्सकों ने समय रहते सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संध्या ने 14 जनवरी 2026 की शाम लगभग 7–8 बजे दुर्घटनावश एक विदेशी सिक्का निगल लिया था।
अगले दिन बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सोमेश्वर से उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर किया गया।अस्पताल पहुंचने पर गले (नेक) का एक्स-रे किया गया, जिसमें सिक्का क्रिकोफैरिनक्स के पास फंसा हुआ पाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इमरजेंसी ओटी को अलर्ट किया गया और प्री-एनेस्थेटिक चेकअप (PAC) की प्रक्रिया पूरी की गई।
इसके बाद बच्ची को ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट कर बेहोश किया गया और इंटुबेशन के पश्चात ईसोफैगोस्कोपी प्रक्रिया के माध्यम से सिक्के को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया। ऑपरेशन के बाद ट्यूब हटाने पर मरीज की स्थिति संतोषजनक पाई गई, जिसके बाद उसे पोस्ट-ऑपरेटिव वार्ड में निगरानी हेतु रखा गया है।
चिकित्सकों की त्वरित कार्रवाई और टीमवर्क से एक बड़ी अनहोनी टल
